वाराणसी , नवम्बर 17 -- आगामी दो से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम (केटीएस-4) के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए सोमवार को पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियों की श्रृंखला में एक अनूठी 'घाट वॉक' का आयोजन किया गया। यह घाट वॉक शाम को अस्सी घाट से प्रारम्भ होकर दशाश्वमेध घाट तक गई तथा पुनः अस्सी घाट पर सम्पन्न हुई।

इस घाट वॉक का मुख्य उद्देश्य आमजन को काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के बारे में जागरूक करना था, जो 2 से 15 दिसम्बर, 2025 तक वाराणसी में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन काशी तमिल संगमम की पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियों की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक भी था।

घाट वॉक की शुरुआत पारम्परिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'कठघोड़वा नृत्य' की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम की गरिमा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित काशी तमिल संगमम-4 आयोजन समिति के सदस्य श्री आनंद श्रीवास्तव की उपस्थिति से और बढ़ गई।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें नोडल अधिकारी प्रो. अंचल श्रीवास्तव (भौतिकी विभाग, विज्ञान संस्थान), समग्र समन्वयक (ओवरऑल कोऑर्डिनेटर) डॉ. नीरज त्रिपाठी (संयुक्त कुलसचिव), जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश सिंह तथा डॉ. बाला लखेंद्र (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, कला संकाय) प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित