वाराणसी , दिसंबर 7 -- काशी तमिल संगमम् 4.0 के अंतर्गत नमो घाट स्थित स्टॉल संख्या 26 पर आईआईटी मद्रास की नवाचार-आधारित शिक्षा पहल 'विद्याशक्ति' ने तमिल भाषा शिक्षण को डिजिटल माध्यम से नई ऊंचाई प्रदान की है। "तमिल करकलाम (तमिल सीखें)" थीम के अनुरूप इस मॉडल ने सिमुलेशन, गेमिंग, क्विज़ और इंटरैक्टिव डिजिटल सामग्री के माध्यम से भाषा को सरल, रोचक और सभी के लिए सुलभ बनाने का सफल प्रदर्शन किया है।

वर्ष 2021 में डॉ. प्रथमेश (आईआईटी मद्रास) के नेतृत्व में शुरू हुई यह पहल उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा को रोचक बनाने के साथ-साथ 650 विद्यालयों में प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक सजीव तमिल कक्षाएं संचालित कर रही है। इन कक्षाओं में छात्रों को आधारभूत शब्दावली, उच्चारण, दैनिक संवाद और तमिल लिपि की पहचान सहज शैली में सिखाई जाती है।

'तमिल करकलाम' के विस्तार के रूप में विद्याशक्ति अब प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक सैनिटरी कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएँ भी आयोजित कर रही है। इसमें सैनिटरी कर्मियों को उनके कार्य से जुड़े संवाद, कैडेट्स को कमांड एवं परेड शब्दावली तथा छात्रों को 'फ्लो लर्न' मॉडल आधारित चार्ट के माध्यम से तमिल सिखाई जा रही है। यह प्रयास तमिल भाषा को केवल पाठ्य विषय न रहने देकर उसे जीवन और कार्य की व्यावहारिक भाषा के रूप में स्थापित कर रहा है।

विद्याशक्ति का प्रभाव अब भारत और विदेशों तक फैल चुका है। आज यह पहल भारत के 7,210 गांवों तथा श्रीलंका के 5,000 गांवों में सक्रिय है। उत्तर प्रदेश में इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम संस्करण से ही इसकी सहभागिता रही है। दूसरे और तीसरे संस्करण में विद्याशक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष सराहना मिली थी। संस्था ने प्रधानमंत्री को प्रस्तुत दस्तावेज़ 'समाधान' में भारत की पाँच प्रमुख राष्ट्रीय चुनौतियों का विवरण दिया है, जो शिक्षा से आगे बढ़कर राष्ट्र के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों की ओर इशारा करता है।

खास बात यह है कि विद्याशक्ति का 'डिजिटल दीदी' कार्यक्रम देशभर की महिलाओं, युवाओं, प्रथम-पीढ़ी के कॉलेज छात्रों, एकल माताओं और परिवार की सबसे बड़ी बेटियों को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित