प्रयागराज , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के संगम की रेती पर 3 जनवरी से आयोजित होने जा रहे माघ मेले और काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत आने वाले यात्रियों के स्वागत में संगम तट पर आज भव्य सैंड आर्ट का निर्माण किया गया है।

इस सैंड आर्ट में मां गंगा की आकृति रेत से उकेरी गई है। इसके साथ अक्षय वट और संगम की महिमा को भी प्रदर्शित किया गया है। इस सैंड आर्ट को सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने दो दिन की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। इस सैंड आर्ट को देखने में बड़ीसंख्या में श्रद्धालु भी आ रहे हैं। इसके अलावा 4 दिसंबर से संगम तट पर आने वाले काशी तमिल संगमम् के यात्री भी इस सैंड आर्ट को देख सकेंगे।

गौरतलब है कि संगम के तट पर माघ मेला जहां पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व 3 जनवरी 2026 से आयोजित होने जा रहा है। वहीं काशी तमिल संगमम् के तहत सात समूहों में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज आएंगे। यहां पर तमिलनाडु के यात्री 4 दिसंबर, 6 दिसंबर, 8 दिसंबर, 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर और 16 दिसंबर को आएंगे। प्रयागराज आगमन पर संगम आएंगे। संगम स्नान, वोटिंग, लेटे हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे, श्री आदि शंकर विमान मंडपम् और स्वामीनारायण मंदिर सहित अन्य स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।जिसको लेकर ये सेंड आर्ट बनाया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित