वाराणसी , दिसंबर 2 -- काशी तमिल संगमम 4.0 का मंगलवार को नमो घाट पर भव्य शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वणक्कम काशी' और 'हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ तमिलनाडु से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से काशी तमिल संगमम-4.0 का शुभारंभ हो रहा है। तीनों लोकों में अनुपम, मोक्षदायिनी और सर्वविद्या की राजधानी काशी में रामेश्वरम की पावन धरती से पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है।
उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को सुदृढ़ और जीवंत करने वाला आयोजन है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वप्न देखा था, वह अब साकार हो रहा है। काशी और तमिलनाडु के प्राचीन संबंधों के केंद्र में स्वयं भगवान शिव हैं। आदि शंकराचार्य ने चार पीठों की स्थापना कर इस संबंध को और मजबूत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित