भदोही , नवंबर 18 -- उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड के भदोही स्टेशन पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जा रही 15018 अप काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से अफरातफरी मच गई। लगभग तीन घण्टे की जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका।
जीआरपी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:35 बजे अप काशी एक्सप्रेस को भदोही रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद लगभग तीन घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की गई। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
बताया जाता है कि जीआरपी वाराणसी कंट्रोल रूम को अजय नाम के एक व्यक्ति ने काशी एक्सप्रेस में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही भदोही के प्रभारी सीओ राजीव कुमार सिंह भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के भदोही स्टेशन पर रुकते ही डॉग स्क्वायड, स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ भदोही के जवानों ने काशी एक्सप्रेस के प्रत्येक डिब्बे का सघन निरीक्षण किया। वाराणसी आरपीएफ के कुंवर प्रभा सिंह भी अपनी टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों डॉग स्क्वायड टीमों, स्थानीय पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और खुफिया विभाग की टीमों ने मिलकर ट्रेन के सभी डिब्बों और यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी ली। इसके बाद वाराणसी से बुलाई गई बम डिस्पोजल टीम ने भी ट्रेन के हर डिब्बे, यात्रियों के सामान और ट्रेन के आसपास के हिस्सों की जांच की।
जांच के बावजूद ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद शाम 4:33 बजे ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित