वाराणसी , दिसंबर 15 -- वाराणसी के प्रयागराज हाइवे पर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुख्य द्वार पर सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय उन्हें बताया गया था कि संस्थान ऑटोनॉमस है, लेकिन अब परीक्षाएं एकेटीयू के अंतर्गत कराई जा रही हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षा केंद्र उसी परिसर में होता है, लेकिन अब परीक्षा केंद्र बाहर बनाया जा रहा है, जो किसी भी तरह उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित