रामनगर,21दिसंबर (वार्ता) राजकीय शिक्षक संघ का कुमाऊं मंडलीय अधिवेशन आगामी 22 और 23 दिसंबर को काशीपुर में आयोजित किया जाएगा। यह दो दिवसीय सम्मेलन उदयराज इंटर कॉलेज, काशीपुर में संपन्न होगा, जिसमें कुमाऊं मंडल भर से पांच हजार से अधिक शिक्षक और शिक्षिकाएं भाग लेंगी। यह जानकारी संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रविवार को दी।
नवेंदु मठपाल ने बताया कि मंडलीय अधिवेशन के दौरान संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव भी कराए जाएंगे। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री और आय-व्यय निरीक्षक के पद शामिल हैं। निर्वाचन डेलीगेट सिस्टम के माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक 10 शिक्षकों पर एक प्रतिनिधि को मत देने का अधिकार होगा। पूरे कुमाऊं मंडल से लगभग 1200 डेलीगेट प्रतिनिधि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अधिवेशन के प्रथम दिन खुले सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काशीपुर विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली और अपर शिक्षा निदेशक एस.पी. सेमवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन के दौरान सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, लंबित मांगों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित