चेन्नई , अक्टूबर 25 -- तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टी.आर.बी. राजा ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ द्रमुक ने कावेरी डेल्टा क्षेत्र में ट्रेन के जरिए एक दिन में 11.5 रैक धान की ढुलाई का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
श्री राजा ने यहां एक संदेश में कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, खाद्य मंत्री आर. सक्करपानी के नेतृत्व वाली खाद्य मंत्रालय की टीम और दक्षिण रेलवे के तिरुचिरापल्ली मंडल के समय पर किए गए प्रयासों के कारण डेल्टा में धान की ढुलाई ने अब तक का रिकॉर्ड बनाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित