भरतपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 40 किलो 296 ग्राम चांदी के जेवरात और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 40 किलो 296 ग्राम चांदी के जेवरात और 20 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इस पर कार में सवार आगरा निवासी रचित (26) और नितिन शर्मा (18) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो वे जेवरात एवं नकदी का बिल और कोई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

पुलिस ने बताया कि इस पर पुलिस ने चांदी और नकदी को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित