भोपाल , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बुधवार सुबह की गई कार्रवाई में एक कार से तीन लाख 56 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान कार चला रहा युवक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।
आबकारी नियंत्रक आर. जी. भदौरिया ने बताया कि बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी क्षेत्र में टीम द्वारा घेराबंदी कर एक कार को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। कार की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की उच्च श्रेणी की अंग्रेजी शराब से भरी 34 कार्टून बरामद हुईं, जिनमें लगभग 306 लीटर शराब मिली।
विभाग ने कार और शराब को जप्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित