जशपुर , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड पर हुई लूट की घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक को स्विफ्ट कार से रोककर उसकी मोटरसाइकल और मोबाइल फोन को लूट लिया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25) और पहलू राम (32) के रूप में हुई है। दोनों जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
यह अपराध दो अक्टूबर की रात करीब 10 बजे का है, जब पीड़ित प्रदीप नागेश (19 वर्ष) अपने साथियों के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर ग्राम अम्बा डांड से अपने गाँव लौट रहा था। झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड पर आरोपियों ने लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार से उनका रास्ता रोका और डंडों से हमला किया था।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित की हीरो ड्रीम युवा मोटरसाइकल और मोबाइल फोन लूट लिया था। एक आरोपी ने पीड़ित को कार में बैठाकर करीब 2-3 घंटे तक घुमाया और फिर बगीचा तिराहे पर छोड़ दिया। पुलिस ने मुखबिर सूचना और तकनीकी सहायता से आरोपियों का पता लगाया।
श्री सिंह ने बताया कि हमने आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकल, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त कर ली है। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित