नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने लाल किला के पास हुये कार विस्फोट के पीड़ितों पर आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की टिप्पणी को अमानवीय राजनीति का प्रयास बताया है।

श्री खंडेलवाल ने गुरुवार को जारी बयान में आप नेता द्वारा एक्स पर किये पोस्ट की तीखी आलोचना करते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि जो पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी थी, अब कार विस्फोट पीड़ितों पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रही है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर बेरोजगार नेता का राजनैतिक दिवालियापन है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर बनी आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज से यही उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आप नेता कार विस्फोट पीड़ितों पर भी झूठ की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित