हमीरपुर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में बुधवार शाम कार एवं बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार मामा भांजे की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक बांदा जिले के कमासिन थानाक्षेत्र के ग्राम कुलेहडा निवासी मांझा (35) अपने भांजे दीपक निवासी ग्राम मरका जिला बांदा तथा विकास (20) निवासी ग्राम जसपुरा जिला बांदा तीनो बाइक में बैठकर हमीरपुर उपचार कराने आ रहे थे। चदौंखी मोड़ के पास बाइक की हमीरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से आमने.सामने भीषण टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित