टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कार चालक पर हमला करने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड भी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को सतेश्वरी देवी निवासी ग्राम बिडाकोट ने थाना देवप्रयाग में तहरीर देकर बताया कि 24 अक्टूबर की रात उनका पुत्र अंकित चौहान अपनी कार से देहरादून से घर लौट रहा था। इसी दौरान मेहड़ गांव के एक ट्रक चालक देवेन्द्र लाल, उसके साथी बिमल किशोर और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कार को रोककर अंकित चौहान के साथ गाली-गलौज, मारपीट और लोहे की रोड से सिर पर हमला क़र दिया।
मामले को संज्ञान मे लेते हुए थाना देवप्रयाग पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश पर आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र लाल पुत्र गुन्दर निवासी ग्राम मेहड़, थाना देवप्रयाग को सोमवार को गिरफ्तार क़र लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे की रोड भी बरामद की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित