कुशीनगर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र में बुधवार को एक कार के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सुबुधिया खुर्द के पास आज तड़के लगभग चार बजे फोरलेन पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर घटना स्थल की तरफ दौडे़ और कार से घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा पहुंचाया गया जहां अमन गौंड ( 24) एवं निलेश गौंड ( 25) निवासी सकरौली थाना कोतवाली हाटा निवासियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दिलीप जायसवाल (26) श्रवण साहनी (25) एवं अंकित जायसवाल (23) निवासी सकरौली थाना कोतवाली हाटा की हालत गंभीर देख उन्हें एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अहीरौली बाजार संजय दूबे ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित