फिरोजाबाद , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक कार के नहर में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी एवं चार अन्य घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार सीएमओ ऑफिस में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी नारद कुमार की शादी में शामिल होने गए स्वास्थ्य कर्मियों की कार समारोह से देर रात लौटते समय कोहरे के कारण दिशा भ्रमित होकर मैंनपरी रोड पर चली गई है और दन्नाहार क्षेत्र में रैलिग तोडकर एक नहर में गिर गई जिससे एक फार्मेसिस्ट की मौत हुई है चार अन्य घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर थाना दन्नहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार मे फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने फार्मेसिस्ट तरुण बघेल (45) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रुप से घायल सीनियर फार्मेसिस्ट उमेश तिवारी ,रघु प्रताप ,राकेश तिवारी और अमित निगम को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित