बीकानेर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार के अन्य वाहन से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो युवक एक कार में लूणकरणसर की ओर जा रहे थे कि सुबह छह बजे भारतमाला एक्सप्रेस वे पर गुंसाईसर क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे एक अन्य वाहन से टकराकर पलट गयी। इससे कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित