अलवर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में सोमवार रात कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रवि प्रजापत (26) और उसका साथी योंगेंद्र प्रजापत एक मार्केटिंग बैठक में शामिल होकर रात में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि शीतल गांव के पास एक कार से उनकी मोटर साइकिल टकरा गयी।
पुलिस ने बताया कि इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र को अलवर के सामान्य चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित