श्रीगंगानगर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान चक 3-ई (छोटी) की गली नंबर नौ निवासी नवीन यादव (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि नवीन रात करीब 10 बजे अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। मीरा चौक से बारहमासी नहर की ओर जाने वाली एसएसबी रोड पर बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर के निकट पीछे से तेजी से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इससे नवीन और उसकी बेटी दूर जा गिरे।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर से नवीन का एक पैर कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी घायल हो गयी जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी। पुलिस कार चालक की पहचान का प्रयास कर रही है। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित