प्रयागराज, दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के सहसों बाजार में गुरुवार को कानपुर-वाराणसी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, दोपहर करीब 11:45 बजे एक अनियंत्रित कार अत्यधिक ज्वलनशील गैस से भरे टैंकर से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर से गैस का तेजी से रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी।

मौके पर पुलिस, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पानी की बौछार कर गैस लीक पर काबू पाया । हादसे में कार सवार को हल्की सी चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित