अलवर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से चाय के खोके पर बैठे एक वृद्ध की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया शाम को कि कार मालाखेड़ा की ओर से आ रही थी। बुर्जा बाइपास पर कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में घुसी, कई पलटियां खाईं और फिर एक फौजी होटल के पास चाय के खोके में जा टकराई। टक्कर लगने से लोहे का खोका भी पलट गया। इससे वहां बैठे चार लोग घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां बुजुर्ग मांगेलाल (60) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल हुए सचिन, सुनील और शाहरुख उपचाररत हैं। पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन युवकों में से दो को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित