अलवर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह भ्रमण पर निकले एक वन अधिकारी की अपने पुत्र को बचाने के प्रयास में कार की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शांति कुंज-111 निवासी 48 वर्षीय अलवर में पदस्थ वन अधिकारी जोगिंदर सिंह चौहान सुबह अपने 11 वर्ष के बेटे के साथ टहलने निकले थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे उनकी ओर आयी। जैसे ही उन्हें खतरे का एहसास हुआ, श्री चौहान ने तुरंत अपने 11 वर्षीय बेटे को जोर से किनारे की ओर धकेल दिया, इससे बेटा तो बच गयास, लेकिन वह खुद कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हाे गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। प्रारंभिक जांच में घटना तेज रफ्तार के चलते वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुई होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित