श्रीगंगानगर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर गुरुवार को तड़के कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये।
कार में सवार लोग हनुमानगढ़ जिले से जैसलमेर की ओर जा रहे थे।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक भजनलाल ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ। महाजन थाने से करीब सात किलोमीटर दूर मलकीसर के पास कार चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गयी। पेड़ से टकराने से कार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार चारों व्यक्ति उसमें फंस गए।
उन्होेंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर तुरंत महाजन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरविंद राजपूत (25) निवासी हनुमानगढ़ टाऊन को मृत घोषित कर दिया जबकि विशाल बिश्नोई (21), अनीश बिश्नोई और जतिन बनिया (25) को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया। हादसे के शिकार युवक सभी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
श्री भजनलाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित