मुरैना , नवंबर 08 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में कल देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पोरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड निवासी चार युवक मोनू तोमर, विवेक तोमर, सचिन तोमर और ऋषभ तोमर ग्राम गलेथा में एक फलदान समारोह में शामिल होकर भिंड लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम भजपुरा के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा पलटी।
हादसा इतना भीषण था कि ऋषभ तोमर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तत्काल पोरसा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित