तूरिन (इटली) , नवंबर 12 -- विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज एटीपी फाइनल्स में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है। इसी जीत के साथ ही वह अपने करियर में दूसरी बार शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के करीब पहुंच गए है।
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी अल्काराज ने मंगलवार को एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए टेलर फ्रिट्ज को 6-7 (2), 7-5, 6-3 से हराया। छठें स्थान पर काबिज अमेरिकी खिलाड़ी पर उनकी जीत उनके करियर की 50वीं शीर्ष 10 जीत है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं।
राफेल नडाल ने 2009 में 22 साल और नौ महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच दोनों 23 साल के थे, जब उन्होंने 2005 और 2011 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित