जयपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने वाले सूचना सहायकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने गुरुवार को बताया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से 225 सूचना सहायकों की सेवाएं अधिग्रहीत की गई थीं, जिन्हें 13 नवम्बर को कार्यग्रहण करने के आदेश पूर्व में ही जारी किए गए थे। तथापि, इनमें से 148 सूचना सहायकों द्वारा कार्यग्रहण नहीं किया गया, जो निर्वाचन संबंधी कार्यों में गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
उन्होंने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अनुपस्थित सूचना सहायकों को नोटिस जारी किए हैं, साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे 14 नवम्बर को सुबह 10 बजे तक कार्यग्रहण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित