बारां , जनवरी 06 -- राजस्थान में बारां में संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं से जुड़े विकास कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराया जाए। साथ ही आगामी बजट के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
श्री अग्रवाल ने बैठक में विभागवार अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों पर संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत न कर पाने पर उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकुमचंद मीणा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही जिला कलक्टर को सड़क मरम्मत कार्यों की नियमित निगरानी करने और कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने के निर्देश भी दिये।
बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए और जिला कलक्टर द्वारा शुरू किए गए 'समन्वय संगम' ऐप की सराहना करते हुए कहा कि इससे विभागों के बीच समन्वय और आमजन के कार्यों के निस्तारण में गति आएगी। बैठक से पूर्व उन्होंने मिनी सचिवालय परिसर में दिव्यांगजन लाभार्थियों को स्कूटी वितरण भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित