पटना , जनवरी 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, स्वच्छता पदाधिकारियों और सिटी मैनेजर को 15 जनवरी तक सीयूजी नंबर जारी किया जाये, जिससे कामकाज में सहूलियत हो और आम लोगों को अपने कार्यो के लिए उनसे सम्पर्क करने में आसानी हो।

श्री सिन्हा ने आज विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि मकर संक्रांति के बाद शिकायत,सुझाव का एक कॉल सेन्टर का स्थापित किया जायेगा और इसके लिये एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में आर्टेरियल रोड (संपर्क पथ) की हालत अच्छी नही हैं। ऐसी सड़को को चिन्हित कर उनको नगर निगम से बनवाया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियोजित 11 नए शहरों के आधारभूत संरचना के कार्यो मे तेजी लायी जाये।

श्री सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे बेवजह एक्ट या नियमों को संशोधित कर नए एक्ट को शामिल किया जाये, जिससे लोग बेवजह परेशान न हों और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगे।

बैठक में प्रधान सचिव विनय कुमार, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, अपर सचिव मनोज कुमार सहित विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित