जयपुर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां कोटा, जोधपुर एवं जयपुर संभाग के भाजपा जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं के साथ संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री निवास पर बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां एवं अशोक परनामी, सांसद सी.पी. जोशी एवं राजेन्द्र गहलोत एवं पूर्व सांसद नारायण लाल पंचारिया मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्त्ता की निष्ठा ही संगठन की मजबूती का आधार है और यह मजबूती ही हमारी शक्ति है। संगठन के कार्यों को धरातल पर पहुंचाने में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। भाजपा में कार्यकर्ताओं की मेहनत-समर्पण ही उसकी पहचान बनती है और ये कार्यकर्ता ही आगे चलकर बड़ी भूमिका में आते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा नए लोगों विशेषकर युवाओं को जोड़े और जिम्मेदारी भी दें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही है। कार्यकर्ता का दायित्व है कि वें जनता और सरकार के बीच कड़ी बनें और इन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की नीति साफ एवं स्पष्ट है। हमारी सरकार ने सिर्फ दो साल में ही कांग्रेस की पिछली सरकार की तुलना में कई गुना काम किए हैं। यमुना जल समझौता, रामजल सेतु लिंक परियोजना तथा गंगनहर के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों से प्रदेश में पानी की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। हमारी सरकार ने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन करके 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए, जिसमें से 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं। दिसम्बर माह में और एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग एवं 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन दो साल के जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों को के जरिए कांग्रेस के दुष्प्रचारों का मुंहतोड़ जवाब दें और पंचायतीराज एवं निकाय चुनावों की तैयारी करें। श्री शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के अपने दायित्व निर्वहन में सक्रिय भूमिका निभाएं और नेतृत्व क्षमता का विकास करें। हमारी सरकार ने अपने पहले दोनों बजट में कार्यकर्ताओं के सुझावों को समाहित किया है। कार्यकर्त्ता अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें। हमारी सरकार उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर विकास की रूपरेखा बनाएंगी।
श्री मदन राठौड़ ने कहा कि एसआईआर के लिए बीएलए की नियुक्तियां की गई है। सभी पदाधिकारियों को सुनिश्चित करना है कि बीएलए का बीएलओ एवं मतदाताओं के साथ समन्वय एवं सम्पर्क स्थापित हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दो साल में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए है। प्रदेश में बिना पेपरलीक के युवाओं को नौकरियां मिल रही है। हमें राज्य सरकार की इन उपलब्धियों को गांव-चौपाल तक पहुचाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित