जौनपुर , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर की समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने शनिवार को अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन को देते हुये कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं।
क्षेत्र के नदियांव स्थित आवास पर शनिवार को दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ। विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को विधायक ने सम्मानित किया।डॉ. सोनकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की असली ताकत होते हैं। हमारी जीत और हमारी पहचान कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा से ही सम्भव हुई है। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, मछलीशहर के कार्यकर्ताओं ने जो समर्पण और परिश्रम दिखाया, उसी का परिणाम है कि हमें सदन में जाने का मौका मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित