जयपुर , नवम्बर 26 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने भेदभाव और तुष्टीकरण के आधार पर वार्डों और पंचायतों को जोड़ा और तोड़ा लेकिन हमारी सरकार ने तथ्यों और आवश्यकता के मद्देनजर पुनर्गठन के कार्य को पूरा किया है, इसलिए सभी पार्टी कार्यकर्ता आने वाले निकाय और पंचायतीराज चुनाव की तैयारी करें।
श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर एवं उदयपुर संभाग के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं के साथ संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री डाॅ प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डाॅ अरुण चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन से लेकर व समाज देश की सेवा में तत्पर रहता है, जिससे वह सदैव आगे बढ़ता है तथा सम्मान भी प्राप्त करता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार की तरह है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए पार्टी का कार्य सर्वोपरि है, इसलिए दिये गये दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभायें तथा मंडल स्तर की नियमित बैठकें भी करें और मजबूती के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ता और पदाधिकारी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और दो वर्षों की उपलब्धियों को सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएं। पार्टी की रीति और नीति को भी हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष जनसेवा के साथ समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्य करें। संगठन में युवाओं को केंद्र एवं राज्य के कार्यक्रमों से जोड़े और उन्हें जिम्मेदारी भी दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही हैं। कांग्रेस सरकार में जो कार्य पांच सालों में नहीं हो सके, वह हमने 23 महीनों में पूरे किये हैं। यह उपलब्धि आमजन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सहकारी ऋण का वितरण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और खाद्य सुरक्षा योजना जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाखों लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक से संख्या में नये लोगों को पार्टी से जोड़े तथा उन्हें जिम्मेदारी दें। भाजपा में कार्यकर्ता को काम के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी सब जानते हैं। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस के दुष्प्रचारों का जवाब तथ्यों से दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटाले आज भी आमजन को याद हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समावेशी एवं सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने दो बजटों में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बिना भेदभाव के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। हमारी सरकार 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास' के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित