जयपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की आवाज को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आवाज बताया और कहा है कि उनकी आवाज बुलंद रहनी चाहिए और उसकी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी।

श्रीमती राजे शनिवार को यहां आयोजित भाजपा प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना कार्यकर्ता प्राण विहीन है। इसलिए जरूरी है कि हम कार्यकर्ता को मजबूत करें। गांव में बूथ अध्यक्ष, मंडल में मंडल अध्यक्ष और जिलों में जिलाध्यक्ष हमारे एंबेसडर हैं। उनके हस्ताक्षर से जनता के काम हो। उनकी एक घंटी में अधिकारी फोन उठायें और काम करे, या भुगतने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब देश की दसों दिशाओं में कांग्रेस थी और आज जिस तरफ देखो उधर भाजपा है। ये कार्यकर्ताओं की तपस्या का फल है, जिसने भूख देखी न प्यास, बस लगा रहा, कमल खिलाने में। उन्होंने भारत को विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित