नैनीताल , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड की कार्बेट नगरी रामनगर के पूछड़ी में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ चलने वाले अभियान के लिये पुलिस प्रशासन ने भारी तैयारी की है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा0 मंजूनाथ टीसी के अनुसार वन विभाग द्वारा रामनगर के पूछड़ी में आरक्षित वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

इसके लिये पुलिस प्रशासन ने भारी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को 05 जोन में विभक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक नैनीताल जगदीश चंद्रा और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है।

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इसके लिए एसएसपी की ओर से पुलिस बल को विशेष जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा तीन अपर पुलिस अधीक्षक समेत तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी, 63 निरीक्षक और उपनिरीक्षक अतिक्रमण अभियान की कमान संभालेंगे। मौके पर 08 प्लाटून पीएसी और पुलिस, आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) और अग्गिशमन बल के सैकड़ों जवान तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित