बैतूल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दीपावली पर कार्बाइड गन के कारण दो लोगों की आंखें प्रभावित होने का मामला सामने आया है।
स्थानीय गांधी वार्ड निवासी 25 वर्षीय पवन माहोरे और बैतूल बाजार निवासी 13 वर्षीय वंश हिंगवे की आंखें गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुईं हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली पर वंश ने जिज्ञासा वश कार्बाइड में पानी मिला दिया। पानी मिलते ही एसीटिलीन गैस निकली, जिससे उसकी आंखों में जलन और सूजन हो गई। वहीं पवन माहोरे जब कार्बाइड गन चला रहे थे, तब गैस उनके चेहरे और आंखों में चली गई, जिससे धुंधला दिखने लगा।
डॉक्टरों के अनुसार, कार्बाइड में पानी मिलाने पर निकलने वाली एसीटिलीन गैस अत्यंत खतरनाक होती है और आंखों के संपर्क में आने पर स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि ऐसे रासायनिक प्रयोग या खिलौने बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बरडे ने बताया कि गैस के झटके या संपर्क से आंख की पुतली को नुकसान हो सकता है, जिससे दिखने में परेशानी आती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली पर सस्ती और असुरक्षित वस्तुओं का उपयोग न करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित