बैतूल , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का उत्सव चरम पर रहा।
ताप्ती और पूर्णा नदी के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लाखों की संख्या में लोगों ने पवित्र नदियों में स्नान कर धर्म लाभ लिया और भगवान शिव व विष्णु की पूजा-अर्चना की।
जिले के ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई में पारंपरिक रूप से लगने वाला ताप्ती मेला शुरू हो चुका है, जो आगामी 15 दिनों तक चलेगा। यहां सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालु ताप्ती घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने लगे। मंदिरों में घंटों तक पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहा। ताप्ती माता मंदिर, मुक्तिधाम घाट और भद्रकाली मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहे।
वहीं, खेड़ीसावलीगढ़ के बारहलिंग और भैंसदेही के पूर्णा नदी तट पर भी विशाल मेले आयोजित किए गए हैं। यहां दूरदराज के गांवों से आए हजारों श्रद्धालु स्नान, दान और पूजा करने पहुंचे। मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ ग्रामीण हाट-बाजार, झूले और लोक-संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित