लखनऊ, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को नोएडा में पत्रकार बनकर व्यापारियों और बिल्डरों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों की पहचान अंकुर गुप्ता, नरेंद्र धवन और हरनाम धवन के रूप में हुई है।
एसटीएफ के अनुसार, गिरोह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था। यह लोग बिल्डरों व कारोबारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराकर उन्हें मीडिया में प्रचारित करते थे और बदनामी से बचाने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते थे।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने एक बिल्डर से 15 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी जिसे बाद में घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया गया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से अमेरिकी डॉलर और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। इस गिरोह की गतिविधियों के चलते कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट प्रभावित हुए और बड़ी संख्या में खरीदारों को नुकसान उठाना पड़ा। एसटीएफ अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित