अलवर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में अलवर के केंद्रीय कारागृह में अधीक्षक के निर्देश पर दो अक्टूबर की शाम विशेष तलाशी अभियान चलाकर एक विचाराधीन कैदी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। कारागृह प्रशासन के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वार्ड संख्या-तीन में ड्यूटी स्टाफ की मौजूदगी में की गयी तलाशी के दौरान विचाराधीन कैदी अजय खोरी के बिस्तर से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। एक अन्य कैदी यशपाल उर्फ छोटिया के पास से टूटा हुआ एयरटेल सिम कार्ड मिला।
सूत्रों ने बताया कि बरामद सामग्री का वीडियो तैयार करके जब्ती की कार्रवाई की गयी। इस आधार पर दोनों बंदियों के खिलाफ अलवर के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करके जांच उपनिरीक्षक रोहित कुमार प्रजापत को सौंपी गयी है।
कारागृह प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी और दोषी बंदियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित