बैतूल , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जिला जेल बैतूल का दौरा कर मानवीय संवेदनाओं और सुधार की भावना का परिचय दिया।

उन्होंने बैरिक क्रमांक-01 में श्री गुरुजी (माधव सदाशिव गोलवलकर) तथा जनजातीय नायक वीर सरदार विष्णु सिंह गोंड की स्मृति में श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उईके एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य सुधाकर पवार ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने जेल परिसर का निरीक्षण किया, जहां बंदियों ने आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री श्री पटेल ने बंदियों से संवाद कर उनके प्रकरणों की जानकारी ली और दीवारों पर उकेरी गई उनकी कलात्मक चित्रकारी की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता मनुष्य को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है और ऐसे प्रयासों को निरंतर प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित