डेहरी आन सोन , अक्टूबर 24 -- रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के नोक परासी गांव में बीती देर रात गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम के दौरान गोली चलने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमे दो की हालत गम्भीर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वारदात के दौरान घायल हुए लोगों में में दो सहोदर भाई हैं और दोनों की हालत गभीर है। सभी घायलों को बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
थानाध्यक्ष विवेक कुनार ने बताया किइस घटना का कारण दो पक्षों का आपसी विवाद है और पुलिस इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक आर्म्स भी बरामद किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित