भीलवाड़ा , नवम्बर 08 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कपास कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये की कपास जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि गठीला फार्म क्षेत्र में स्थित दर्शिका कपास कारखाने में रखीं कपास की गांठों में दोपहर में अचानक आग लग गई जो तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
पुलिस ने बताया कि लगातार छह घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी है और बीच-बीच में लपटें उठती रहीं। कारखाने में करीब साढ़े तीन हजार कपास की गांठें रखी हुई थीं, जो आग और पानी से पूरी तरह नष्ट हो गईं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की कपास नष्ट हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित