मुंबई , नवंबर 27 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने स्थानीय निकाय चुनावों में 'धन-आधारित राजनीति' के बढ़ते चलन की कड़ी आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि काम के आधार पर वोट मांगने के बजाय, उम्मीदवार अब खुलेआम "कितना पैसा देना है" पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

श्री पवार ने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद प्रतिकूल बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए धन-बल का इस्तेमाल गलत है। उन्होंने पार्टियों के भीतर बढ़ती गुटबाजी का भी उल्लेख किया और जनता से इस 'चिंताजनक' चलन पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित