भरतपुर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में भरतपुर जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम मे लगे बीएलओ ने सोमवार देर शाम जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके नारेबाजी।

बड़ी संख्या में बीएलओ ने आक्रोश व्यक्त करते एसआईआर में काम के भार को कम करने की माँग की है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के बैनर तले आक्रोशित बीएलओ का कहना है कि दिन निकलने से लेकर देर रात तक कार्य करने के बावजूद अधिकारी तानाशाही तरीके से उन्हें प्रताड़ित करके निलंबन की चेतावनी दे रहे हैं। जिसकी बजह से एसआईआर में लगे बीएलओ मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान बीएलओ ने बताया कि काम के दबाव से परेशान होकर एक बीएलओ ने आत्महत्या तक कर ली, है लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों पर इसका कोई असर नही है। बीएलओ पर काम का दबाव नहीं बनाने, सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही कार्य कराने के साथ किसी प्रकार का टारगेट नहीं दिए जाने की मांग करते हुए बीएलओ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित