कोलकाता , नवंबर 22 -- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक बूथ स्तरीयअधिकारी (बीएलओ) रिंकू तरफदार (54) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सुश्री तरफदार ने एक लंबा नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने चुनाव पैनल पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बहुत ज़्यादा काम का दबाव डालने का आरोप लगाया है। आज सुबह कृष्णानगर थाना इलाके के सस्थिताला में बीएलओ की लाश मिलने के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि दो बेटों की मां रिंकू तरफदार बंगालजी स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर स्कूल में पैरा-टीचर थीं। वह छपरा -2 पंचायत के 201 बूथ की बीएलओ थीं। शव को शक्ति नगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है , हालांकि मृतका के परिवार ने मौत के संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

उन्होंने बताया कि बीएलओ ने ऑफलाइन काम तो पूरा कर लिया था, लेकिन उसे एसआईआर भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने में परेशानी हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित