भोपाल , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल किया है कि प्रदेश में अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहा है।

श्री पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पन्ना जिले में गैर इरादतन हत्या के आरोपी पंचम यादव ने 40-50 लोगों के साथ पुलिस दल पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। थानेदार और कॉन्स्टेबल को बंधक बना लिया। हमले के बाद आठ पुलिसकर्मियों को हथियार छोड़कर, मौके से भागना पड़ा।

उन्होंने सवाल किया कि हमले का ऐसा दुस्साहस क्यों हो रहा है और अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है?इसके साथ ही उन्होंने राज्य में पुलिस बल पर हमले की सिलसिलेवार जानकारी साझा करते हुए कहा है कि क्या प्रदेश में अब पुलिस की सुरक्षा के लिए भी एक स्पेशल पुलिस टीम की जरूरत है। इस पोस्ट में उन्होंने पिछले साल मई से लेकर अब तक पुलिस बल पर हमले की छह घटनाओं का उल्लेख किया है। इसमें शहडोल, राजगढ़, रीवा के मऊगंज, श्योपुर, धार और कल पन्ना जिले में हुई इस प्रकार की घटनाओं का उन्होंने जिक्र किया।

दरअसल कल पन्ना जिले में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी व एक आरक्षक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए सतना रेफर किया गया है। वारदात बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुर की है।

बताया गया है कि आरोपी पंचम यादव को पकड़ने धरमपुर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ रवाना हुये थे। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गाँव के करीब 40-50 लोगों द्वारा इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र सिह भदौरिया एवं आरक्षक रामनिरंजन को ज्यादा चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित