भोपाल , नवंबर 28 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नागरिकों के सामान्य जन-जीवन को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करना कलेक्टर और एसपी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री निवास से सभी जिलों के कलेक्टर्स और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता हो और पुलिस की नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कोई समस्या न हो, इसके लिए वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाए और कहीं भी लंबी कतारें न लगने पाएं।

उन्होंने अधिकांश जिलों में बढ़ी ठंड को देखते हुए नागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों से खाद लेने आने वाले किसानों के लिए भी शीत से बचाव के पर्याप्त उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित