कानपुर , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में पुलिस ने मामूली विवाद में दोस्त की हत्या करने वाले शराब के लती एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी कासिम आबदी ने पत्रकारों को बताया कि सात जनवरी की रात को क्षेत्र के नानकारी इलाके में एक खाली प्लाट पर एक युवक रक्तरंजित अवस्था में मिला था। परिजन उसे सीएचसी ले गये जहां उपचार के दौरान अगले दिन यानी आठ जनवरी को युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरु की और सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों ने हत्यारोपी की पहचान की।

उन्होने बताया कि पुलिस को पता चला कि मृतक सोनू बाल्मिकी ने अपने साथी अतुल बाल्मिकी के साथ शराब पी थी और किसी बात पर दोनो के बीच कहासुनी हुयी और गुस्से में आकर अतुल ने ईट मार कर साेनू का घायल कर दिया। उन्होने साफ किया कि हत्यारोपी की मृतक के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। अभियुक्त ने बताया कि उसने मृतक सोनू से कुछ पैसे मांगे थे जिस पर उसने गालियां देना शुरु कर दिया और गुस्से में आकर उसने सोनू पर ईट का ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया और भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित