कानपुर , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में सोमवार सुबह एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला था जिसकी पहचान बसंत बिहार क्षेत्र के संजय गांधी नगर निवासी राहुल अवस्थी के तौर पर की गयी थी। शव के पास खड़ी बाइक के नंबर के जरिये मृतक के परिजनो से संपर्क किया गया था।

उन्होने बताया कि मृतक रमईपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था मगर करीब दस दिन पहले शराब की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। मृतक की शराबी मित्र कामता शर्मा और उसके भतीजे मोहित शर्मा से कुछ दिन पहले शराब के नशे में कहासुनी हुयी थी। हत्यारोपियों का आरोप है कि मृतक ने उन्हे गालियां दी और अपमानजनक शब्द कहे जिसे वे बदला लेने को उतारु थे।

इसी क्रम में रविवार रात उन्होने राहुल के साथ अलग अलग तीन जगह शराब पी जिसके बाद वह राहुल की बाइक से ही रेलवे मैदान पहुंचे जहां मृतक नग्न कर उसे बेल्ट से पीटा, बाद में वहां पड़ी ईट से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी और फरार हो गये।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की बहन से कामता ने शराब के लिये 500 रुपये उधार लिये थे जिसका तकादा राहुल उसे करता रहा था मगर हत्या की मुृख्य वजह कुछ दिन पहले हुयी गाली गलौच थी। आरोपियों को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हे आज जेल भेजने की कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित