कानपुर , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार में खिलौने की दुकान के सामने हुये विस्फोट के सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार रात करीब सवा सात बजे मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने दो स्कूटी में विस्फोट की घटना में लगभग आठ व्यक्ति घायल हो गये थे जिनमें चार व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में तत्काल लखनऊ रेफर किया गया तथा दो को हायर सेंटर रेफर किया गया था। मामूली रुप से घायल दो को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया था।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने गुरुवार को बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण से संबंधित है। जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ, उसके समीप से भी पर्याप्त मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। साथ ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक गोदाम मिला है, जिसमें अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाए गए हैं, जो पटाखों के निर्माण में प्रयुक्त होते हैं।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित इस घटना को मस्जिद के पास हुई तथा "खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स" जैसी गतिविधियों से जोड़ने वाले सभी दावे पूर्णतः असत्य और भ्रामक हैं। यह एक स्थानीय स्तर की दुर्घटना है, जो अवैध रूप से पटाखे रखने एवं भंडारण से उत्पन्न हुई है।
श्री लाल ने कहा कि इस संबंध में बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में सम्मिलित 12 व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दो स्कूटी घटनास्थल से बरामद की गई हैं, जिनमें से एक स्कूटी सवार को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि दूसरी स्कूटी चोरी की पाई गई है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या संगठन विशेष की संलिप्तता का कोई प्रमाण नहीं मिला है। यह पूर्णतः अवैध पटाखों से संबंधित स्थानीय घटना है।
श्री लाल ने कहा कि जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है तथा सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित