कानपुर , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के संचेडी क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुये चोरी के दस दुपहिया वाहनों समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने धरमंगदपुर गांव के पास एक संदिग्ध बाइक सवार श्रीराम (27) को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने यह मोटरसाइकिल चकरपुर फल मंडी के पास से चुरायी है। कड़ाई बरतने पर उसने ओरियेंट रिसार्ट के पीछे कब्रिस्तान में झाड़ियों में छिपायी गयी आठ और मोटसाइकिल और एक स्कूटी की बात कबूली।

उन्होने बताया कि चुराये गये दस वाहनो में आठ कानपुर के और एक लखनऊ का है जबकि एक अन्य खुले हुये पुर्जे के साथ मिली मोटरसाइकिल के मालिक का पता नहीं चल सका है। उन्होने बताया कि शातिर चोर का एक और साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार चोर पर विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित