कानपुर , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार में बुधवार शाम दो स्कूटियों में तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गयी।

पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने पत्रकारों को बताया कि शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर घनी आबादी वाले मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने खड़ी दो स्कूटियों में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण दुकान की फाल्स सीलिंग गिर गयी और धुआं भर गया। धमाके की चपेट में आने से आठ लोग घायल हो गये जिनमें दो को मामूली चोट आयी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

उन्होने बताया कि गंभीर रुप से घायल चार लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है जबकि दो का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। उन्होने बताया कि घायलों में एक अश्विन कुमार की स्कूटी में विस्फोट हुआ है जिनका कहना है कि वह इलेक्ट्रिक बल्व की झालर खरीदने बाजार आये थे जबकि दूसरी स्कूटी के स्वामी का भी पता चल गया है जो गोविंदनगर के निवासी है और उनसे संपर्क साधा जा रहा है। घायलों में एक कूड़ा बीनने वाली महिला भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित